बैतूल

तालाब में तैरता हुए मिला युवती का शव

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

ग्राम खेड़ी सावली गढ़ के पांढरी ढाना निवासी वर्षा पवार 18 वर्ष का शव  आज राठौर स्टोन केशर  के पास बने तालाब में तैरता  हुए मिला। समाचार लिखे जाने तक एफएसएल  की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी।  जिसके कारण शव को तालाब से नहीं निकाला जा सका।

बता दें कि 2 दिन पूर्व से  वर्षा लापता थी।  वह हर रोज पशु चराने जंगल जाती थी ,वही शाम को लौटते वक्त पशुओं को पानी पिलाने तालाब पर ले जाती थी वर्षा की माँ  ने बताया कि 5 मई को वह किसी तेरही के कार्यक्रम में गई थी। वहां से वर्षा को 3:00 बजे फोन पर बात की थी।

लेकिन जब 5:00 बजे फोन लगाया तो वर्षा का फोन बंद आ रहा था। उसके बाद घर पहुंच कर हमने वर्षा की छानबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया था। वर्षा की मां ने बताया कि आज सुबह जब वह तालाब पर पानी भरने गए तब वहां मुझे वर्षा की लाश तालाब में तैरते हुई मिली इसकी सूचना मैंने परिवार को वह पुलिस वालों को दी मौके पर खेड़ी पुलिस पहुंच चुकी थी।  शव के पोस्टमार्डम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।