कटनी

मेधावी छात्रों का कांग्रेस ने किया सम्मान एवं आयोजित की लंच पार्टी

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

कटनी ॥ मप्र 12वी बॉर्ड परीक्षाओं में कटनी ज़िले का नाम रोशन कर ज़िले में प्रथम दृतिया एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों का मेरे द्वारा सम्मान समारोह एवं लंच पार्टी का आयोजन किया गया।
प्रथम स्थान पर

-तान्या सिंह चंदेल पिता श्री सुजीत सिंह चंदेल (रोशन नगर मुड़वारा कटनी)

-विनय गुप्ता पिता विजय गुप्ता( जागृति कॉलोनी मुड़वारा कटनी)

-प्रभांशु तिवारी पिता श्री सुशील कुमार तिवारी तिलक कॉलेज के पीछे मुड़वारा कटनी।

सभी मेधावी छात्रों एवं उनके गुरूजनो का सम्मान कर सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का सफल आयोजन विकास दुबे,एवं आशीष चतुर्वेदी द्वारा किया गया।
इस दौरान शुभम मिश्रा,विपिन तिवारी,आकाश पटेल आदि उपस्थित रहे।