मुख्य मार्गो पर खड़े अव्यवस्थित वाहनों को हटाने की जा रही चलानी करवाई
संवाददाता सुनील यादव
कटनी ॥ कटनी शहर के बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने यातायात प्रभारी विनोद दुबे अपने लाव-लश्कर के साथ शहर के विभिन्न तिराहों चौराहों पर खड़े नियम विरुद्ध तरीके से वाहनो का चालान काटने समेत न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की। दरअसल पुलिस कप्तान सुनील जैन ने यातायात प्रभारी को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के निर्देश देते कहा की ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावित करने वालो(गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले) पर सख्त कार्यवाही करे।
जिसके बाद लगातार ट्रैफिक पुलिस 3 दिन से लगातार मुख्य मार्गो पर खड़े अव्यवस्थित वाहनों को हटवाने और चलानी कार्यवाही को अंजाम दिया। आपको बता दे ट्रैफिक पुलिस द्वारा मिशन चौक, सुभाष चौक, स्टेशन रोड समेत विभिन्न मार्गो सड़को पर खड़ी गाड़ियों के पहिए पर चैन ताला जड़ने और क्रेन से उठवाकर थाने पहुँचवाने की कार्यवाही की इस दौरान 80 से ज्यादा वाहनों की जांच तो कइयों में कार्यवाही की गई। यातायात प्रभारी की माने तो एसपी सुनील जैन के निर्देशन पर यातायात सुचारू करने हेतु सतत कवायद की जा रही है। लगातार आमजन को सुगम यातायात उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहर में यह कार्यवाही की जा रही है इस दौरान लगभग 50 वाहनों पर मोटर व्हीकल की विभन्न धाराओं में हुई कार्यवाही।
विनोद दुबे यातयात सूबेदार