बैतूल

लाडी लक्ष्मी योजना कन्याओं का हुआ स्वागत ,प्रमाण पत्र एवं भोजन करा कर किया गया सम्मानित

Scn news india

भरत साहू तहसील ब्यूरो आठनेर 

ग्राम धामनगांव में किया गया लाडी लक्ष्मी योजना के अंतर्गत आने वाली कन्याओं का स्वागत एवं उनको प्रमाण पत्र एवं भोजन करा कर किया गया सम्मानित कार्यक्रम में आंगनवाड़ी करता किरण चिल्हाट सी एच ओ रूपा खाकरे लता साहू रेणुका खाकरे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरण चिल्हाटी ने बताया कि यह स्कीम मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही है जिसमें कन्याओं को पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए ₹116000 दिए जाते हैं।

जिसमें लड़कियों की उम्र 18 साल की होने तक वह शादी ना करें वह पढ़ाई करें एवं कॉलेज की पढ़ाई के लिए भी स्कॉलर मिलती है ग्राम पंचायत सचिव अशोक यादव ने बताया कि कन्या का जीवन सबसे सुंदर है जिस प्रकार से जल बिन जीवन की कामना नहीं की जा सकती उसी प्रकार से कन्या के बिना जीवन संभव नहीं है।

जो हम कन्याओं का विवाह 18 साल की उम्र होने के बाद ही करें वह बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ बेटी है तो जीवन का आधार है सी एच ओ रूपा ठाकरे ने सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं उनको आयरन की दवाई पिलाई एवं जानकारी दी कि 8 तारीख को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत संबोधित किया जाएगा जिसका सीधा प्रसारण टीवी पर होगा एवं बेटियों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखने की समझाइश दी।