हत्या के विरोध में गोंगपा ने सौंपा ज्ञापन
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो मंडला
एंकर-बीते दिनों सिवनी जिले के कुरई में कुछ लोगो ने आदिवासी समाज के दो लोगो की हत्या करदी थी। जिसके विरोध गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन एवं विरोध कर रही है इसी तारमत्म्य में आज मंडला में भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का पुतला दहन किया।
साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आदिउत्सव का विरोध करतें हुऐ कहा कि कोई भी आदिवासी उक्त आयोजन में न जायें वही गोंगपा के जिलाध्यक्ष कमलेश तेकाम ने सख्त लहजे में कहा कि प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से मंडला आदिउत्सव में न आयें तो ठीक होगा।
कमलेश तेकाम- गोंगपा जिलाध्यक्ष- मंडला