कैरियर काउंसलिंग योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 
बैतूल-तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की कैरियर काउंसिलिंग योजना के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से इच्छुक आवेदकों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन दिया जाना है। मार्गदर्शन हेतु काउंसलर्स की टीम में एक मनोवैज्ञानिक के अलावा तीन विषय विशेषज्ञ रहेंगे, जो क्रमश: प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा एवं स्वरोजगार/प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी एवं मार्गदर्शन देंगे। काउंसलर्स को नियमानुसार मानदेय दिया जाएगा।
काउंसलरों के पैनल हेतु कैरियर मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले व्यक्ति काउंसलर बनने हेतु जिला रोजगार कार्यालय में 23 मई 2022 तक आवेदन दे सकते हैं। काउंसलर्स के पैनल में मनोवैज्ञानिक हेतु आवेदन के लिए मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री या पीजी डिप्लोमा अनिवार्य है एवं विषय विशेषज्ञ हेतु आवेदन के लिए एडमिशंस तथा स्कॉलरशिप/प्रवेश एवं प्रतियोगी परीक्षा/स्वरोजगार प्रशिक्षण के क्षेत्र में मार्गदर्शन एवं परामर्श देने का अनुभव एवं योग्यता रखना अनिवार्य है।
आवेदन संबंधी अन्य जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय बैतूल में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।