रीवा

हर ग्राम पंचायत में 8 मई को मनाया जाएगा लाडली लक्ष्मी उत्सव

Scn news india

  • हर ग्राम पंचायत में 8 मई को मनाया जाएगा लाडली लक्ष्मी उत्सव
  • कलेक्टर ने ऑनलाइन बैठक में दिए लाडली लक्ष्मी उत्सव की तैयारियों के निर्देश



रीवा – जिले भर में दो मई से 11 मई तक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत अलग-अलग कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित हो रहे हैं। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 8 मई को शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से रात 7 बजे से सीधा प्रसारण किया जाएगा। कलेक्टर मनोज पुष्प ने ऑनलाइन बैठक में संबंधित अधिकारियों को लाडली लक्ष्मी उत्सव की तैयारियों के निर्देश दिए। बैठक कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, एसडीएम हुजूर, एसडीएम मनगवां, एसडीएम सिरमौर तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की उचित व्यवस्था करें। लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित सभी बेटियों तथा उनके परिजनों को कार्यक्रम के संबंध में सूचना देकर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लेकर आने के लिए आवश्यक प्रबंध करें। कार्यक्रम स्थल में पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय आदि की उचित व्यवस्था करें। समारोह में स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभावान बालिकाओं तथा ऐसे अभिभावक जिनके केवल दो बेटियां हैं उनका सम्मान किया जाएगा। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग आवश्यक प्रबंध करे। कार्यक्रम में महिलाओं के कल्याण तथा महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देने की व्यवस्था करें। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिला स्वसहायता समूहों, धर्मगुरूओं, सामाजिक संगठनों तथा जन अभियान परिषद की भागीदारी सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में लाडली लक्ष्मी उत्सव आयोजन के तैयारियों की निगरानी करें। कार्यक्रम आयोजन के बाद फोटोग्राफ सहित प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लाडली लक्ष्मी उत्सव से संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल कार्यक्रम के दौरान जिले भर में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की भी कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करें।

कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news india