मंडला

यात्री बस को ट्रक ने मारी टक्कर ,दर्जन भर यात्री घायल

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

मंडला
निवास। लगातार जिले में सड़क हादसे हो रहे हैं वही जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे 30 के मंडला जबलपुर मार्ग के तिंदनी ग्राम में गोंदिया से यात्री बस जो को तेंदू पत्ता काम करने वाले मजदूर जबलपुर की ओर जा रहे थे. तभी तिंदनी ग्राम में एक रांग  तरफ से ट्रक घुस गया और टक्कर मार दी और ट्रक  भी रोड से जाकर झाड़ियों के बीच अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद ट्रक के चालक परिचालक फरार हो गए हैं। वही बस पर चालक सहित आधे दर्जन लोग घायल हुए हैं। हालाकि घायलों को ज्यादा चोट नहीं आई हैं उक्त घटना आज गुरुवार की सुबह चार बजे की हैं।  कोतवाली पुलिस मामले की जाँच में जुटी  हैं।