बीपीएल सूची में बड़ा खेल पात्र को अपात्र -अपात्र को बनाया पात्र , लोगों में आक्रोश

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला शहडोल के नगर परिषद बकहो में गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले हितग्राहियो ने पात्र होने के बाउजूद अपात्र किये जाने पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौप सर्वेक्षण के आधार पर पात्र लोगों के नाम पुनः पात्रता सूची में जोड़े जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि  सूची में ऐसे लोगों को भी पात्र बताया गया है। जो संपन्न है। वही जो वास्तविक रूप से गरीब है उन्हें अपात्र कर दिया है।

 

लोगों का आरोप है कि सूची में बीपीएल कार्ड धारियों की संख्या 1800 है उसमें से 500 से ज्यादा ऐसे फर्जी बीपीएल कार्ड धारी है जो किसी न  किसी व्यवसाय में हैं जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, विदेश में काम करने वाले व्यक्ति, कॉलरी में काम करने वाले व्यक्ति, पेपर मिल में काम करने वाले व्यक्ति, रिलायंस में काम करने वाले व्यक्ति, शासकीय कर्मचारी, शासकीय विद्यालय के टीचर इन सभी का बीपीएल सूची में है और क्षेत्र के समाजसेवियों के द्वारा पिछले 5 वर्षों से लगातार आवेदन दिया जा रहा है संघर्ष किया जा रहा है कि इनका नाम कटे, लेकिन कहीं से कुछ ऐसा दबाव होता है जो भी अधिकारी नाम काटने का आदेश देते हैं उनका क्षेत्र से स्थानांतरण हो जाता है। कब होगा क्षेत्र के लोगों के साथ इंसाफ इस करोना कॉल में क्षेत्र में लगभग 600 से 700 घरों में समाजसेवियों के द्वारा चावल दाल और आटा पहुंचाया गया क्योंकि उनके पास बीपीएल कार्ड नहीं है। लोगों का कहना है कि अब अगर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई तो नगर परिषद के सामने विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।