मंडला

श्रमिक विधिक सप्ताह पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

प्रधान जिला न्यायाधीश आर0एस0 शर्मा, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला के आदेशानुसार जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला डी.आर कुमरे के कुशल मार्गदर्शन में श्रमिक सप्ताह मनाया जा रहा है। श्रमिक सप्ताह के दूसरे दिन विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डला के द्वारा न्यायालय परिसर मण्डला के निर्माणाधीन भवन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सहायता अधिकारी विजय खोब्रागड़े के द्वारा किया गया। श्री खोब्रागड़े ने असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिकों को श्रमिक कानून, मनरेगा कानून, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड और निःशुल्क विधिक सहायता योजना की जानकारी दी।

ग्राम पंचायत केहरपुर में 5 मई को विशेष स्वास्थ्य शिविर

श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह के तहत ग्राम पंचायत केहरपुर में श्रमिकों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला के तत्वाधान में आयोजित होगा जिसमें जिला चिकित्सालय से डॉक्टरों की टीम के द्वारा श्रमिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।