जिला प्रशासन ने मेधावी छात्रों का किया सम्मान
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो मंडला
मंडला-जिला योजना भवन में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सैकेण्डरी बोर्ड परीक्षा 2022 में प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची एवं जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले समस्त मेधावी छात्र-छात्राओं को कलेक्टर हर्षिका सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। ’प्रोजेक्ट नई उड़ान’ अंतर्गत जिले में किये गये शैक्षणिक नवाचारों के सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुये जिसमें मंडला जिले में प्रदेश स्तर पर बोर्ड परीक्षा परिणामों में पांचवा स्थान प्राप्त किया। जिला प्रशासन द्वारा ’प्रोजेक्ट नई उडान नवाचार’ अंतर्गत जिला स्तर पर शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराते हुये, विविध शैक्षिक गतिविधियां आयोजित की गई जिसकी सतत् मॉनिटरिंग भी की गई। सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कार्यक्रम में कलेक्टर द्वारा बधाई प्रेषित की गई एवं प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन से संस्था के प्राचार्य, अभिभावक एवं संस्था प्रबंधकों के साथ पुरूस्कार प्राप्त कर सभी विद्यार्थी हर्षित हुये। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंडला रानी बाटड, प्रशासनिक अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग विजय तेकाम, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एल.एस. मसराम, सहायक परियोजना समन्वयक समग्र सेकण्डरी एजुकेशन मुकेश पाण्डे उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजन जिला कैरियर काउंसलर अखिलेश उपाध्याय द्वारा किया गया।
सम्मानित समस्त मेधावी छात्र-छात्राआंे में निर्मला कन्या उमावि मण्डला से मानसी जैन, स्नेहा साहू, सिमरप्रीत छाबरा, मौली उपाध्याय, ज्ञानज्योति नैनपुर से सर्वाेत्तम द्विवेदी, प्रिन्स बन्देवार, मेहर कुरैशी, प्रेक्षा राजपूत, अर्थ शुक्ला, शशि रजक, उमावि मॉडल बिछिया से निखिल ठाकुर, उमावि रामनगर से सृजल साहू, उमावि कन्या बम्हनी बंजर से दीपा चन्द्रौल, उमावि अमल ज्योति महाराजपुर से प्रिन्स सिंगौर, उमावि उत्कृष्ट मण्डला से रितिका मरकाम, उमावि कन्या महाराजपुर से पलक जैन, उमावि आदर्श अंजनिया से श्रृष्टि दुबे, सरस्वती निवास से सुहानी दुबे एवं सरस्वती बम्हनीबंजर से तन्मय चौरसिया शामिल थे।