मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अदा की सामूहिक ईद की नमाज
कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news india
सतना-मुस्लिम धर्माबलम्बियों ने अदा की सामूहिक ईद की नमाज, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बड़ी संख्या में नमाजियों ने अदा की नमाज, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन चप्पे चप्पे पर था तैनात, कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव द्वारा स्वयं किया गया मौका मुआयना, हिन्दू भाइयों ने भी गले मिलकर दी मुस्लिम भाइयों को ईद की सुभकामनाऐ, वही जिले भर में शान्ति पूर्वक अदा की गई ईद की नमाज।