शराब दुकान बंद करवाने के विरोध में धरना प्रदर्शन अनशन में बदला
राजेश साबले जिला ब्यूरो बैतूल
बैतूल -गेंदा चौक बैतूल शराब दुकान बंद करवाने के विरोध में धरना प्रदर्शन शराब दुकान बंद करवाने के विरोध में धरना, प्रशासन पर अनदेखा का आरोप , जिसके चलते भीमसेना प्रभारी पंकज अतुलकर ने धरना स्थल से अनशन करने की घोषणा कर दी ,दुकान हटने के बाद ही अनशन समाप्त होगा।