कटनी

पत्रकारों से जुड़ी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन श्रमजीवी पत्रकार संघ ने रैली निकालकर बुलंद की आवाज

Scn news india

नवनीत गुप्ता कटनी 

  • पत्रकारों से जुड़ी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
  • श्रमजीवी पत्रकार संघ ने रैली निकालकर बुलंद की आवाज

कटनी। पत्रकारों के हित से जुड़ी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत आज कटनी में भी कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी प्रिया चंद्रावत को ज्ञापन सौंपा गया। इसके पहले श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक हुई जिसमें 21 सूत्रीय मांगपत्र के बिंदुओं से सभी साथियों को अवगत कराया गया। प्रदेशअध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशन एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रिजवान सिद्दीकी के मार्गदर्शन में रैली के रूप में पत्रकार साथी एसडीएम कार्यालय पहुंचे तथा संघ के जिलाध्यक्ष आशीष सोनी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान एसडीएम प्रिया चंद्रावत से चर्चा के दौरान संघ के साथियों ने मांगों से उन्हें अवगत कराया। ज्ञापन में जो मांग की गई है उसके मुताबिक भोपाल में पत्रकार भवन की लीज डीड श्रमजीवी पत्र संघ के नाम पर बहाल की जाए, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए, पत्रकार आवास खाली करवाने की समयसीमा निर्धारित हो, त्रिपक्षीय कमेटी शीघ्र गठित हो, श्रमविभाग के सहयोग कमेटियां बनाई जाएं, संभाग व जिला स्तर पर पत्रकारों के उत्पीडऩ के मामलों को सीआईडी जांच के लिए सौंपा जाए तथा प्रकोष्ठ बनाए जाएं।

इसके अलावा बेगारी प्रथा पर रोक, डेस्क पर कार्यरत श्रमजीवी पत्रकारों को अधिमान्यता, श्रद्धानिधि का लाभ, बिना समिति की अनुशंसा पर अधिमान्यता कार्ड बनाएं जाएं, तहसील स्तरीय अधिमान्यता जनसंपर्क अधिकारी की अनुशंसा पर देने, राज्य सरकार के विश्राम भवनों में पत्रकारों को रूकने की सुविधा, टोल-नाकों पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्ड को मान्यता देने, आवास समितियों बनाने तथा पत्रकार भवन के लिए जमीन देने समाचार पत्रों तथा पत्रकारों को जीएसटी से मुक्त रखने सहित अन्य मांगे प्रमुख हैं

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष कटनी आशीष सोनी