जबलपुर संभाग में एक ही दिन में 2 बस हादसे,40 घायल तो वही 2 की मौत
एड.फैजान पटेल
ब्रेकिंग..
जबलपुर संभाग में एक ही दिन में 2 बस हादसे
नरसिंगपुर से गोटेगांव मार्ग जबलपुर से आ रही बस का स्टेरिंग हुआ फैल
बस में सवार था संख्या से ज्यादा यात्री
अनियंत्रित हो सड़क से उतरी बस
हादसे में 40 घायल तो वही 2 की मौत
दम तोड़ने वालों में एक युवती तो एक मासूम
शाम 6 बजे के आस्पास की घटना
घायलों को गोटेगांव सामुदायिक केंद्र में किया जा रहा उपचार
करीब 2 बजे के आसपास जबलपुर संभाग में हुआ एक और हादसा
करीब 70 क़ि मी की दूरी पर लखनादौन बायपास पर स्लीपर ट्रक से टकराई