बैतूल

बाबा खाटू श्याम का सारनी में सजा भव्य दरबार, श्याम प्रेमियों में दिखा उत्साह

Scn news india

प्रवीण सोनी 

सारनी। बाबा खाटू श्याम का भव्य स्वागत किया गया। बाबा श्याम का दरबार सजा कर जोत जला कर विधि विधान के साथ दुर्गादास माथनकर  एवं राकेश माथनकर उनके परिवार द्वारा श्रद्धा भक्ति से पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात बाबा खाटू श्याम का कीर्तन प्रारंभ हुआ। सारनी में बाबा खाटू श्याम के दरबार में कीर्तन के साथ इत्र और फूलों की वर्षा की गई जोकि बाबा खाटू श्याम को अत्यंत प्रिय है। जिसमें श्री श्याम सहारा परिवार द्वारा हर महीने की 17 तारीख को केसला मे बाबा का दरबार लगता है। केसला की तर्ज पर बाबा खाटू श्याम का दरबार सारनी में लगा जिसमें गुलाब बारसे और सारनी से दिलीप बारस्कर एवं जलपरी ने बाबा के भजनों की प्रस्तुति एवं कीर्तन किए।

कीर्तन में बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित रहे श्याम प्रेमियों ने भजनों का आनंद लेते हुए खाटू श्याम के भक्ति में लीन होकर जमकर बाबा के जयकारे एवं नाचने में लीन हो गए। गुलाब बारसे ने बाबा खाटू श्याम बर्बरीक से खाटू कैसे बने उसकी कहानी सुनाई।  भजन गायक दिलीप बारस्कर ने धमाल गीत गाकर श्याम प्रेमियों को खूब नचाया श्रीजी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा शानदार म्यूजिकल अरेंजमेंट था। अंत में आयोजक द्वारकादास माथनकर एवं राकेश माथनकर के द्वारा सभी श्याम प्रेमियों को प्रसाद वितरण कर सभी को धन्यवाद दिया।