चंदेल ट्रेडर्स के अवैध ठिकानों पर मैहर पुलिस की दबिश ,अन्य थानों की पुलिस शराब माफियो के ठिकानो पर कब करेगी कार्यवाही?
दिवाकर पांडेय
मैहर में अवैध शराब को लेकर शराब दुकान ठेकेदार लगातार सुर्खिया बटोर रहे है भाटिया और चंदेल ट्रेडर्स द्वारा जगह जगह अवैध शराब बिकवाई जाती है,सूत्रों से मिली जानकारी लगातार लोगो की शिकायतों पर मैहर पुलिस शराब के अवैध ठिकानों पर कार्यवाही कर रही है इसी तर्ज पर आज मैहर के हरदासपुर सरलानगर सहित अन्य ठिकानों में मैहर पुलिस ने दविश दी, और शराब के अवैध कारोबारियों को चेताया की शराब का अवैध व्यापार न करे अन्यथा आगे कठोर दंडात्मक कार्यवाही होगी! वही अब लोगो का सवाल देहात और बदेरा पुलिस से मैहर के तर्ज पर कब शराब कारोबारियों के अवैध ठिकानों में पुलिस की कार्यवाही होगी कई ऐसी जगह है जहा उपदुकान खोलकर शराब अवैध रूप से बेची जाती है लोगो ने कहा सैकड़ों शिकायतों के बाद भी अगर भाटिया और चंदेल ट्रेडर्स के अवैध ठिकानों पर लगाम न लगी तो ग्रामीण पुरुष बच्चे महिलाए शराब तस्करों को सड़क में उतर कर खुद पकड़ेंगे और पुलिस के हवाले करेंगे|