अहमदाबाद जा रही स्लीपर कोच बस में लगी आग, सामान जला, यात्री सुरक्षित
दिवाकर पांडेय
भिंड। भिंड से अहमदाबाद जा रही स्लीपर कोच बस में मालनपुर से निकले भिंड-ग्वालियर हाइवे पर एवीएन ट्यूब फैक्ट्री के पास मंगलवार को अचानक से आग लग गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बस के नीचे के हिस्से से धुआं निकलता देख बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को साइड में लगाया। इसके बाद आनन-फानन में सवारियों को बाहर निकाला गया। यात्रियों के बाहर निकलने के बाद महज पांच मिनट में ही पूरी बस आग की लपटों से घिर गई। इस वजह से बस में रखा सवारियों का सामान जलकर राखा हो गया। गनीमत यह रही कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना मिलने पर पहुंचीं दो फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
बता दें कि भिंड से अहमदाबाद जाने के लिए सत्यम ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 07 पी 7555 मंगलवार की दोपहर दो बजे रवाना हुई थी। बस में करीब 40 सवारियां थीं। बस जब दोपहर 3.15 बजे मालनपुर से निकले हाइवे पर एवीएन ट्यूब् फैक्ट्री के पास पहुंची तो बस के नीचे के साइड से धुआं निकलता देख कैबिन में बैठी सवारियों ने बस चालक बच्चन पुत्र सोबरन सिंह ने समझदारी दिखाते हुए पहले तो बस को साइड में लगाया। फिर सवारियों को बस से बाहर निकलने के लिए कहा। इसके बाद बस में भगदड़ मच गई। बस से यात्री बाहर निकलते उसके पांच मिनट बाद ही बस को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस वजह से सवारियों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड अधिकारी सतीश चतुर्वेदी एवं मालनपुर थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह मौके पर पहुंचे। साथ ही दमकलकर्मियों के द्वारा आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। वहीं सवारियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
बस में रखी तीन बाइक जलीं:
बस में आग लगने से बस की छत पर रखीं तीन बाइक के साथ यात्रियों का पूरा सामान जल गया। बस में सवार पिंकी पत्नी जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि मेरे पति अहमदाबाद में नौकरी करते हैं। मैं अपने देवर के साथ अहमदाबाद जा रही थी। बैग में नगद छह हजार रुपये और जेवरात रखे थे, जो जलकर राख हो गए, इसी तरह सतेंद्र पुत्र जयकरण सिंह अंबाह के बैग में रखे हुए 5500 रुपये रुपये एवं अन्य सामान जल गया।
बेटी की शादी में देने के लिए खरीदी थी बाइक
दिनेश पुत्र नारायण प्रजापति ने बताया कि मजदूरी करके एक-एक रुपये जोड़कर बेटी की शादी में बाइक देने के लिए खरीदी थी। साथ ही बैग में नगद 10 हजार रुपये सहित शादी का अन्य सामान था। लेकिन आज सबकुछ जलकर राख हो गया। अब मैं अपनी बेटी की शादी में क्या दूंगा। उन्होंने बताया कि तीन मई को अहमदाबाद से उनकी बेटी की शादी है।
मदद के लिए आगे आए राहगीर:
बस में आग लगने के बाद भिंड-ग्वालियर की ओर से निकलने वाले कुछ राहगीर बस में बस में फंसे यात्रियों को बाहन निकालने में मदद की। साथ ही बस में सवार यात्रियों को अपना फोन देकर यात्रियों के स्वजन से बात भी कराई।