भोपाल

फिर बदलेंगे मौसम के मिजाज, 2 वेदर सिस्टम एक्टिव, लू का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल

Scn news india
  • आज 25 अप्रैल से दुर्बल पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयीय क्षेत्रों को प्रभावित करने की संभावना बनी हुई है।
  •  ईरान पर बने इस पश्चिमी विक्षोभ का असर आज सोमवार को दिखाई देगा और तापमान में वृद्धि होगी।
भोपाल- पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है, लेकिन अब भी दो वेदर सिस्टम एक्टिव है।आज सोमवार को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, हालांकि इसका प्रदेश पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा लेकिन आने वाले दिनों में गर्मी तेज होगी। मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज रविवार 25 अप्रैल को किसी भी जिले में कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन अप्रैल के बाद अब मई में भी तेज गर्मी के आसार है। विभाग द्वारा 19 मई तक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। वही 18-20 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, आज सोमवार 25 अप्रैल 2022 को कहीं भी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस राजगढ़, खजुराहो, दमोह, खरगोन और खंडवा में दर्ज किया गया। ग्वालियर में आज अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और इंदौर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। 26 अप्रैल से 3 दिनों तक लू के आसार हैं। वही 28 अप्रैल के बाद तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने की संभावना हैं।आज 25 अप्रैल से दुर्बल पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयीय क्षेत्रों को प्रभावित करने की संभावना बनी हुई है। ईरान पर बने इस पश्चिमी विक्षोभ का असर आज सोमवार को दिखाई देगा और तापमान में वृद्धि होगी।
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, वर्तमान में 2 सिस्टम एक्टिव है, एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आसपास बना हुआ है और दूसरा दक्षिणपूर्वी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है, ऐसे में इस चक्रवात से लेकर कर्नाटक तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। वर्तमान में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन ईरान व अफगानिस्तान के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण अरब सागर से आई नमी के चलते इंदौर में बादल छाने लगे है। राजस्थान और गुजरात को ओर से आ रही गर्म हवाओं के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इंदौर उज्जैन समेत कई संभागों में अब आने वाले दिनों में लू चलने की संभावना है।
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Report) के अनुसार, आने वाले दिनों में इंदौर, उज्जैन, भोपाल व ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में लू भी चलने की संभावना है।सोमवार 25 अप्रैल से ग्वालियर, राजगढ़, रतलाम, गुना, छिंदवाड़ा, रीवा, सतना, सीधी, छतरपुर, टीकगमढ़ और दमोह में हीट वेव चलेगी।वही 26 और 27 अप्रैल को बड़वानी, खंडवा, खरगोन, रतलाम, गुना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, उमिरया, रीवा, सतना, सीधी, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, दमोह और नर्मदापुर को लू का असर देखने को मिलेगा, ऐसे में पारा 45 डिग्री के पार जा सकता है।