कोरोना वायरस के बढ़ते मामले चिंता जनक,प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
मनोहर
देश के 12 राज्यों में कोरोना वायरस के फिर से बढ़ रहे मामले चिंता जनक हैं। पिछले हफ्ते तक बढ़े केसेज वाले राज्यों की संख्या सिर्फ तीन थी। कोविड की खराब होती स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को खत्म हुए सप्ताह में मामलों की संख्या पिछले हफ्ते के मुकाबले लगभग दोगुनी हो गई। 18-24 अप्रैल के बीच भारत में 15,700 कोरोना केस दर्ज हुए। इससे पहले वाले सप्ताह में 8,050 केस आए थे मतलब इस हफ्ते 95% केस बढ़े। इनमें दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा मामले आए। 11 हफ्तों तक लगातार केस घटने के बाद पिछले दो हफ्तों से मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना की चिंताजनक स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल को हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। उधर, चीन के शंघाई में एक दिन में रेकॉर्ड 39 मौतें दर्ज की गई हैं। वहां कोविड ग्रस्त इलाकों की नाकेबंदी कर दी गई है।