सबसे बडा राेग क्या कहेगे लाेग- श्याम सुंदर साहू
उजेन्द्र कुमार
पलारी- शिक्षा -स्वराेजगार प्रेरित सायकल यात्रा के तहत आज श्याम सुंदर साहू द्वारा सायकल यात्रा कर के ग्राम बलौदी मे आयाेजित आसान है लाईफ चेजिंग सेमीनार कार्यक्रम शामील हाे कर सामाज के साथ-साथ अन्य सामाज के उपस्थित बच्चों काे शिक्षा के महत्व बताते हुए ,उच्च शिक्षा प्राप्त करने प्रेरित करते हुए प्रवेश परीक्षा संबंधी जानकारी प्रदान किया एंव युवा साथियाें के लिए बिजनेस टिप्स प्रदान करते हुए कहा की पहले उनकाे अर्निग पर नही लर्निग पर ध्यान देना चाहिए व सफल हाेने के लिए छाेटे -छाेटे स्टेफ उठाना चाहिए ताकी आसानी से सफलता काे प्राप्त कर सके। स्वराेजगार हेतु प्रेरित करते हुए कहा की इच्छुक युवाआें का समुह बनाकर उसके इच्छानुसार प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा इस अवसर में परमानंद साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू सामाज बलाैदी ने कहा की इस प्रकार आसान है सेमीनार का आयाेजन किया जाए ताकी ग्रामीण अंचल मे रहने वाले बच्चाें एवं युवा साथियों उच्च शिक्षा के साथ प्रतियाेगी परीक्षा के अवसर की जानकारी मिल सके और अपने जीवनशैली काे सुधार कर सके, इस अवसर पर वरिष्ट सामाज सेवी बैसाखु साहू, शेखर साहू अध्यक्ष युवा प्रकाेष्ट ,मिथलेश साहू उपाध्यक्ष युवा प्रकाेष्ट , हरिश साहू सचिव युवा प्रकाेष्ट , तिजराम साहू, तिहारू साहू, साहेबलाल साहू, ईतवारी साहू ग्रामीण जन उपस्थित थे।