ग्वालियर की ऐतिहासिक विरासत महाराजबाड़ा के तर्ज पर विकसित होगा दतिया में किला चौक
दतिया में किला चौक स्थित बग्गी खाना के पुनर्घनत्वीकरण के लिए आज 13 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर प्रदेश गृह निर्माण और अधोसंरचना विकास मंडल के अध्यक्ष श्री आशुतोष तिवारी जी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पुनर्घनत्वीकरण के तहत किला चौक को ग्वालियर की ऐतिहासिक विरासत महाराजबाड़ा के तर्ज पर विकसित किया जायेगा। सौंदर्यीकरण व विकास से जुड़े निर्माण कार्यों को जल्द पूरा कर दतिया को अगले चार महीने में नया और विकसित स्वरूप देने का लक्ष्य है।