बिजली के बिल मार रहे करंट जनता हो रही हताहत. जनता आई सड़कों पर.

मनोहर
भोपाल-बिजली मीटर की रीडिंग समय पर न होने से अप्रैल महीने के बिल भारी भरकम आ गए हैं छोटे-छोटे काम धंधे करने वालों को मार्च में ₹100 ₹95 के जो बिल आए थे उन्हें अप्रैल में 1200 से ₹2000 के बिल थमा दिए गए हैं अन्य आवासों में रहने वालों को भी 5000 से 7000 तक के बिल इस महीने थमा दिए गए अप्रैल महीने में 45 से 50 दिन में रीडिंग होने पर यह स्थिति बनी है। बागमुगलिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति द्वारा इस मुद्दे पर नारेबाजी कर सरकार का ध्यान आकर्षण कराया। समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने मांग की है अप्रैल महीने के बिजली बिलों की जांच की मांग करते हुए कहा कि कॉलोनी के अधिकांश रहवासियों के साथ सब्जी बेचने वाले प्राइवेट व घरों में काम करने वाले भारी भरकम बिलों के कारण भारी परेशान हो रहे हैं। इनकी समस्या का तुरंत हो समाधान किया जाय।