scn news india

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री से की मुलाक़ात

Scn news india

मनोहर 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 23अप्रैल, शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी जी से नई दिल्ली में  प्रधानमंत्री निवास पर  भेंट की ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रधानमंत्री से प्रदेश के विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की । मुख्यमंत्री श्री चौहान, प्रधानमंत्री से प्राकृतिक खेती में मध्यप्रदेश की प्रगति पर चर्चा करेंगे एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया ।मध्यप्रदेश के गुणवत्ता पूर्ण गेहूं के निर्यात की उपलब्धि से भी प्रधानमंत्री जी को अवगत कराया ।

मध्यप्रदेश में मनाए जा रहे गौरव दिवस की जानकारी भी देंगे और इससे जन-प्रतिनिधियों,अधिकारियों और नागरिकों के सामाजिक जुड़ाव, विकास के कार्यक्रमों और शहर में हो रहे नवाचार और उपलब्धियों के संबंध में बताया ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान रोजगार दिवस अंतर्गत प्रदेश में युवाओं को मिल रहे रोजगार और स्व-रोजगार की दिशा में प्रदेश की प्रगति की जानकारी प्रधानमंत्री को देंगे। वे प्रधानमंत्री जी की मंशानुरूप अमृत सरोवरों के निर्माण एवं प्रगति की जानकारी भी दी ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश की आर्थिक परिदृश्य की जानकारी एवं आर्थिक प्रबंधन से अवगत कराया । इसके साथ ही प्रदेश की स्टार्ट अप पॉलिसी की जानकारी देंगे और प्रधानमंत्री जी को इस पॉलिसी का वर्चुअल शुभारंभ करने का निमंत्रण दिया ।

मुख्यमंत्री भेंट के दौरान प्रधानमंत्री से प्रदेश के आकांक्षी जिलों में प्रदेश के नवाचार और विभिन्न मानकों की प्रगति पर चर्चा की । प्रदेश में अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी से काफी बच्चों को सुविधाएं मिलना प्रारंभ हो गई हैं। बड़ी संख्या में लोग आंगनवाड़ी एडाप्ट कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रधानमंत्री जी को क्षेत्र में हुई प्रगति एवं नवाचार और प्रदेश के वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में बदलने की प्रगति की जानकारी दी । केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह की उपस्थिति में 22 अप्रैल को भोपाल में इस कार्य की शुरुआत हो चुकी है।

मुख्यमंत्री प्रदेश में सामुदायिक वन प्रबंधन क्षेत्र में प्रगति पर भी चर्चा की । मध्यप्रदेश में केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की , जिसमें प्रमुख रुप से स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना की उपलब्धियां शामिल थी । साथ ही इन योजनाओं के और अधिक बेहतर क्रियान्वयन पर भी चर्चा  की ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान जल जीवन मिशन में मध्यप्रदेश की उपलब्धियों और अब तक हुए क्रियान्वयन से अवगत कराएंगे। मध्यप्रदेश में एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा  की । स्व-सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज की उपलब्धि और प्रगति की जानकारी  दी ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रधानमंत्री जी को प्रदेश में कानून-व्यवस्था, नक्सल समस्या, स्लीपर सेल के आतंकियों की गिरफ्तारी के बारे में बताया । इथेनॉल पॉलिसी पर प्रदेश की प्रगति पर चर्चा एवं मार्गदर्शन प्राप्त  किया । वे वाराणसी के सीएम कॉन्क्लेव के बिंदुओं पर मध्यप्रदेश की प्रगति से भी अवगत कराया ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान सिकल सेल एनीमिया के निराकरण पर प्रदेश के प्रयासों से अवगत कराएंगे एवं मार्गदर्शन प्राप्त  किया ।

मुख्यमंत्री चौहान , महाकाल वन/कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया । मुख्यमंत्री केन बेतवा परियोजना की प्रगति पर भी प्रधानमंत्री से चर्चा  की । साथ ही प्रदेश के विकास के अन्य विषयों पर चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त  किया ।