सतपुड़ा की हसीन वादियों में बसे ग्राम चिरा पाटला में बह रही है भागवत गंगा की बहार
दिनेश इरपाचे चिरा पाटला
चिचोली – इंदौर रोड पर बचे ग्राम किरा पाटला में बजरंग मंदिर प्रांगण में होशंगाबाद के पंडित श्री अनिल शर्मा जी द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है कथा का आयोजन ग्रामीणों ने मिलकर सार्वजनिक स्तर पर किया जा रहा है भागवत कथा 19 अप्रैल से प्रारंभ होकर 25 अप्रैल को समाप्त होंगी भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
समिति के आयोजक राजेंद्र पटेल, कृष्ण कुमार आर्य ,बाबूलाल जयसवाल,शंकर लाल आर्य, आशीष जयसवाल ,वीरेंद्र आर्य ,संतोष आर्य ,दिनेश आर्य ,नरेंद्र आर्य ने ग्रामीणों से अपील की है कि भागवत कथा सुनने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोक पांडाल में पधारे और भागवत कथा सुनकर अपने जीवन को धन्य बनाएं। वहीँ गर्मी को देखते हुए समिति ने भक्तो लोगों के लिए कूलर की भी व्यवस्था की है।