दतिया

पीतांबरा माई जयंती को निकलने वाली रथ यात्रा की तैयारियों का जायजा, एसडीएम ने शहर का किया भ्रमण

Scn news india

बड़ौनी से सतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

पीतांबरा माई जयंती को निकलने वाली रथ यात्रा की तैयारियों के लिए आज एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई ने शहर का किया भ्रमण

रथ यात्रा मार्ग में अतिक्रमण और नालिया तथा रास्ते को दुरस्त करने का सीएमओ नगरपालिका को दिया आदेश मार्ग भ्रमण के समय समाजसेवी राजू त्यागी संतोष कटारे,अनिल दुबे सीएमओ नगरपालिका सांख्यिकी अधिकारी नीरज श्रीवास्तव खेल अधिकारी सुरजीत सिंह विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस के वर्मा स्वच्छता निरीक्षक अनुपम पांडे तथा अन्य कर्मचारी रहे मौजूद