भोपाल

भोपाल CBI की बड़ी कार्रवाई -जीएसटी एवं सेंट्रल एक्साइज का सुप्रिडेंट अंकुर खंडेलवाल रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

Scn news india

एड.फैजान पटेल 

जीएसटी एवं सेंट्रल एक्साइज का सुप्रिडेंट अंकुर खंडेलवाल रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

अपने साथी सुप्रिडेंट नितिन सक्सेना के साथ मिलकर मांगी थी व्यापारी पीयूष से रिश्वत

GST ने सर्वे में पीयूष पर निकाली थी एक करोड़ की रिकवरी

रिकवरी के सेटलमेंट के लिए मांगी थी 10 लाख की रिश्वत

अंकुर खंडेलवाल और नितिन सक्सेना ने 6 लाख रुपये रिश्वत लेना तय किया

अरेरा हिल्स स्थित जीएसटी के ऑफिस में पीयूष ने रिश्वत की पहली किस्त 2 लाख अंकुर खंडेलवाल को जैसे ही दिए, वैसे ही भोपाल CBI ने उसे दबोच लिया

नितिन सक्सेना मौके पर नहीं मिला

अब सीबीआई की टीम अंकुर खंडेलवाल, नितिन सक्सेना के 4 संभावित स्थानों पर दबिश देकर सर्चिंग की कार्रवाई कर रही है