ब्रेकिंग न्यूज – ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 3 की मौत 3 घायल मध्य रात्रि कलेक्टर एसपी पहुंचे मौके पर

Scn news india

पिंटू तोमर गोहद 

भिंड जिले के ऐडोरी थाना क्षेत्र के नोनेरा टेकरी से पहले बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली नाले में पलट गई।  जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है।  और तीन को दो को गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया है और एक को ग्वालियर रैफर किया गया है।  जिनमें राम सिंह 50 बर्ष ,रिदौली अभिषेक 12 बर्ष रिदौली शिवा कुशवाह 9 बर्ष निवासी घिलौआ शामिल हैं साथ ही घायलों में रामशंकर 40 बर्ष रिदौली रामचंद्र कुशवाहा 60 बर्ष निवासी परा विनोद 38 निवासी भिंड घायल हुए हैं इन का इलाज चल रहा है डाराईवर नशे की हालत में चला रहा था जो मौके से फरार है सभी लोग ग्राम रिदौली थाना पावई के निवासी हैं यह सभी रिधौली से बरात लेकर ऐडोरी थाना क्षेत्र के ग्राम नागौर जा रहें थे घटना की सूचना पाकर कलेक्टर डा सतीश कुमार एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान बीएम ओ डा आलोक शर्मा मौके पर पहुंचे।