बैतूल

गाड़ी खींचकर किया परम्पराओं का निर्वहन, बिमारियों से निजात पाने व सुख समृद्धि के लिए होती है मन्नत

Scn news india

धनराज साहू तहसील ब्यूरों

  • गाड़ी खींचकर किया परम्पराओं का निर्वहन।
  • बिमारियों से निजात पाने व सुख समृद्धि के लिए होती है मन्नत

 

भैंसदेही तहसील के अंतर्गत ग्राम चिल्कापुर में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी चैत्र के शुभ अवसर पर मन्नत किए हुए लोगों ने भगत बनकर गाड़ी खींचकर परंपराओं का निर्वहन करते हुए बीमारियों को दूर भगाने एवं क्षेत्र में सुख समृद्धि की मंगल कामना की।
चैत्र के पावन अवसर पर ग्राम चिल्कापुर में प्रतिवर्ष मन्नत किए हुए लोगों के द्वारा भगत बनकर विधि विधान एवं पूजन अर्चन के साथ कई गाड़ियों को जोड़कर बनाए गए गाढ़ा को खींचा जाता है। तत्पश्चात देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की जाती है। ऐसा ही सुंदर नजारा आज श्री राधा कृष्ण- हनुमान मंदिर प्रांगण में देखने को मिला जहां ग्राम के तिलकचंद साहू, इंद्रदेव गव्हाड़े,भाकरू डोंगरे,रामनाथ बारस्कर, मेघराज मगरदे, कृष्णा साहू, भावेश डोंगरे, कमलेश कास्देकर, पुरुषोत्तम बारस्कर सहित 09 लोगों ने भगत बनकर तथा गाड़ा खींचकर स्वयं को बीमारियों से मुक्त रखने एवं अपने तथा अपने परिवारजनों सहित आम जनता के सुख समृद्धि की ईश्वर से मंगल कामना की।

बैंड बाजों की थाप पर नृत्य करते हुए भक्तों ने ग्राम में भ्रमण कर परंपराओं का निर्वहन किया। इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों, बुजुर्गो, युवाओं, बच्चो व मातृशक्तियो ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए पुण्य लाभ अर्जित किया। अंत में सभी भक्तों एवं ग्राम वासियों ने ग्राम में स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में पंहुचकर पूजन अर्चन कर परंपरा अनुसार अग्नि देवता को तेल समर्पित किया। इस दौरान संपूर्ण ग्राम धर्ममय बना रहा।