मंडला

थाना मोतीलनाला क्षेञ में विशाल ब्‍लड डोनेशन शिविर का आयोजन, सीआरपीएफ एवं मंडला पुलिस के जवानों ने किया रक्‍तदान

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो   
मंडला पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत द्वारा थाना मोतीनाला में एसएमसी हॉस्‍पिटल, मोर हॉस्‍पिटल, एएसजी आई हॉस्‍पिटल कवर्धा, रायपुर, जबलपुर, नागपुर तथा मुंबई से पधारे डाक्‍टरों के सहयोग से विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 500 लोगों ने अपना इलाज मुफ्त में करवाया और उन्हें दवाइयां भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई थी । इस विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में पधारें विशेषज्ञो ने ग्रामिण क्षेञों में काफि लोगो में सिक्‍लिन की समस्‍या देखी थी। इस सफल आयोजन के बाद थाना मोतीलनाला के प्रांगण में आज दिनांक 19-04-2022 को आशा सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आरोग्‍य ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित शिविर का उद्घाटन एसएमसी हास्पिटल से पधारें डांक्‍टर एवं एसडीओपी खुमान सिंह धुर्वे के द्वारा किया गया।

आशा सोशल वेलफेयर सोसाइटी, आरोग्‍य ब्लड सेंटर एवं एसएमसी हॉस्‍पिटल के मेडिकल टीम के द्वारा सबसे पहले रक्तदान शिविर में आए स्वैच्छिक रक्तदाताओं के ब्लड ग्रुप की जांच की गई। मुख्य रूप से मंडला पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों एवं थाना प्रभारी मोतिनाला आदि सहित 48 लोगों ने रक्तदान कर अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी सुनिश्चित की । शिविर में एकत्रित रक्त को ब्लड बैंक में सुरक्षित रखी जाएगी। जरूरत पड़ने पर ईलाजरत़ ग्रामवासियों को रक्त उपलब्ध कराया जाएगा। डांक्‍टरो की टीम द्वारा कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। आसपास किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की जान रक्त की कमी की वजह से हो ना जाए इसलिए ब्लड सेंटर जगह-जगह रक्तदान शिविर आयोजित कर इच्छुक लोगों से रक्त एकत्रित करती हैं। उन्होंने कहा कि शिविर में एकत्रित रक्त को ब्लड बैंक में सुरक्षित रखी जाएगी। जरूरत पड़ने पर ईलाजरत़ ग्रामवासियों को रक्त उपलब्ध कराया जाएगा। उक्‍त आयोजन में उपस्थित एसएमसी के डां मुदीत मिश्रा द्वारा कहा गया की इस तरह के आयोजन उनके द्वारा कई जगहो पर किया गया है लेकिन यह पहला ऐसा थाना है जहां लोगो ने सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत लोगो नें स्‍वास्‍थ्‍य एवं रक्‍तदान शिविर में बढ चढकर भाग लिया एवं अपनी सहभागिता जताई। उन्‍होने उक्‍त आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक मंडला, एसडीओपी मंडला, थाना प्रभारी मोतिनाला निरीक्षक अमृत तिग्‍गा एवं मंडला पुलिस का तहदिल से आभार व्‍यक्‍त किया गया ।