ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहगाँव ने कलेक्टर के नाम सीईओ को सौंपा ज्ञापन
ओमकार पटेल तहसील ब्यूरो बिछिया
मंडला:- जिला कांग्रेस कमेटी मंडला अध्यक्ष राकेश तिवारी जी व विधानसभा क्षेत्र निवास के लोकप्रिय विधायक माननीय डॉ अशोक मर्सकोले जी के निर्देशानुसार समस्त विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों में पेयजल समस्या के विषय में अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहगाँव के ब्लाक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष इकबाल खान एवं आदिवासी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सेवकराम उइके के नेतृत्व में आज 19/4/2022 को जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में पेयजल की गंभीर समस्या के विषय को लेकर जनपद पंचायत मोहगाँव सीईओ को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि साफ और शुद्ध पानी के लिए केंद्र सरकार की हर घर नल जल योजना जनपद पंचायत मोहगाँव में परवान चढती नजर नही आ रहे हैं। अप्रैल आते ही विकास खंड मोहगाँव के ग्राम पंचायतों के कई वार्डो में पानी को लेकर कराहने लगे हैं। आम लोगों के साथ- साथ पशुओं और पशु पालकों के लिए स्थिति और भी बत्तर होती जा रही है। इस विषय को लेकर ब्लाक कांग्रेस के समस्त संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जनपद पंचायत मोहगाँव सीईओ को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष राधेशाह मरावी ने कहा कि मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में इस समय पेयजल की गंभीर समस्या छाया हुआ है, जो समस्या के विषय में केंद्र एवं राज्य के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी कुछ भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जनता के साथ इस प्रकार की अनदेखी नहीं चलेगी। यदि ज्ञापन की सुनवाई नही होगा तो शीघ्र ही इस विषय में बहुत बड़ा आंदोलन की जावेगी। वही ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहगाँव कार्यवाहक अध्यक्ष इकबाल खान ने कहा कि जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायतों में पेयजल समस्या को लेकर जिला कलेक्टर के नाम जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपा गया। सीईओ ने आश्वासन दिया है कि पांच दिवस के अंदर पेयजल समस्या का निदान कराने की कार्यवाही की जावेगी। वही ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि पांच दिवस में पेयजल समस्या के निदान नही हो पायेगा तो हमें मजबूरन ही आगामी समय में बहुत बड़ी आंदोलन की जावेगी।
नवनियुक्त ब्लाक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष इकबाल खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं में जबरदस्त प्रशंसा करने देखने को मिल रहा है। क्योकि जन समस्याओं के प्रति सराहनीय निरंतर कार्य कर रहा है। जिससे आम नागरिकों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
ज्ञापन के दौरान आदिवासी जिला कांग्रेस अध्यक्ष राधेशाह मरावी, प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री शमशाद खान, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री किशोर अग्रवाल, कांग्रेस आईटी सेल व सोशल मीडिया जिला सचिव हीरा सिंह उइके, ब्लाक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष इकबाल खान, आदिवासी कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सेवकराम उइके, महिला प्रकोष्ठ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री तृप्ति पंद्रो, सेवादल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम सिंह धुर्वे, ब्लाक कांग्रेस महामंत्री इमरान खान, ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष पीतम लाल झारिया, राजेंद्र प्रसाद झारिया, पिछडा वर्ग ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बजरंग कछवाहा, ब्लाक कांग्रेस संगठन मंत्री नवल सिंह मरकाम, राम लाल कोर्चे, ब्रज लाल आर्मो, निक्कू मलिक, हीरा खरे, शौकत अली, झनक धूमकेती, अर्जून परते, दशरथ परते, दम्मू सिंह मरकाम, अनिल महोबिया,सुरेश यादव, रम्मू विजयपाल, मंगल पंद्रो, राम भगत, महेन्द्र धुर्वे, गेंदू यादव, सेवकराम परस्ते, जयपाल मार्को,राम दास पडवार, केहर सिंह, अमर सिंह तेकाम, उमेश झारिया, धनेश खरे, मंजूलता झारिया, सेवती पंद्रो, सुलोचना पंद्रो, मालती तेकाम,सुनीता झारिया सहित कांग्रेस के समस्त संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपने में शामिल रहे।