“पंचायत की उलटी सीधी परिक्रमा” – शाम ढलते ही गाँव की गलियों में पसर जाता अँधेरा
राजेश साबले जिला ब्यूरो /पंचायत रिपोर्टर विजय राने के साथ
जिला मुख्यालय बैतूल से मात्र 15 किलोमीटर दूर बसे ग्राम बारव्ही के ग्रामीण अपना जीवन अंधेरे में बिताने को मजबूर है। शाम ढलते ही गाँव की गलियों में अँधेरा पसर जाता है। बता दे कि ग्राम पंचायत बारव्ही बैतूल जिले की दूसरी सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है। जिले की सभी पंचायतों में प्रायः स्ट्रीट लाइट लग चुकी है। लेकिन बारव्ही में अब भी स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था नहीं हो पाई। जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी ग्रामों को स्वस्च्छता के साथ प्रकाश व्यवस्था के समुचित प्रबंध हेतु राज्य सरकारों को निर्देशित किया है। जहाँ बिजली की व्यवस्था नहीं वहां सोलर पेनल लगाने के निर्देश दिए गए है। किन्तु उसके बाद भी ग्राम पंचायत बारव्ही इसका अपवाद है। स्ट्रीट लाइट नहीं होने से रात के समय ग्रामीणों काे आवागमन में परेशानी हाे रही है। अंधेरा होने का फायदा चोर भी उठा लेते हैं। गांवों में घरों और दुकानों के ताले टूटने की आशंका बनी रहती है।
गांव के जागरूक समाजसेवीयों ने भी ग्राम के सरपंच एवं सचिव को अवगत कराया कि जिले के सारे ग्राम में स्ट्रीट लाइट लग चुकी हैं पर हमारे गांव में क्यों नहीं लगे पाए तो सरपंच सचिव ने भी इसका कोई जवाब नहीं दिया। सरपंच और सचिव की तानाशाही का नतीजा गांव के ग्रामीण भुगत रहे हैं ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है कि गांव की समस्या को ध्यान में लेते हुए हमें इस समस्या से निजात दिलाएं।
इनका कहना है –
वर्तमान में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था है। पहली प्राथमिकता पानी की है जहाँ पर्याप्त बिजली उपलब्ध है। स्ट्रीट लाईट हेतु प्रयास जारी है।
सरपंच – मामला सलाम