राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला 21 अप्रैल को
राजेश साबले तहसील ब्यूरो
बैतूल -शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सदर बैतूल में 21 अप्रैल गुरुवार को सुबह 10 बजे से एक दिवसीय प्लेसमेंट, अप्रेंटिस ड्राइव आयोजित की जाएगी।
इस ड्राइव में वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल ग्रुप पीथमपुर 100 पद अप्रेंटिस पद हेतु यशस्वी अकादमी फॉर टैलेंट मैनेजमेंट के अंतर्गत विभिन्न कंपनियों में 1045 पद एवं ताप्ती मार्बल एंड ग्रेनाइट बैतूल 05 पदों पर चयन किया जाएगा।
इस ड्राइव में शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, डिग्री, उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। चयनित आवेदकों को स्टाइपेंड सैलरी 7700 से 11300 रुपए प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं मिलेगी। इच्छुक आवेदक अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर संस्था पहुंचे।
इस ड्राइव में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को नीचे दी गई लिंक पर या क्यूआर कोड स्कैन कर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करें।