धर्म नगरी कछारी में 15 दिवसीय श्री राम कीर्तन के समापन पर विशाल भंडारा
ओमकार पटेल तहसील ब्यूरो
बिछिया क्षेत्र के अंतर्गत धर्म नगरी कछारी में हुआ 15 दिवसीय श्री राम कीर्तन का समापन एवं श्री राम दरबार प्रतिमा की स्थापना कर विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया इस तारतम्य में राम दरबार प्रतिमा दानदाता श्री छोटो पटेल मांद, कछारी से रूपराम भांवरे, डुमारू लाल, रामप्रसाद, केदार प्रसाद, रातू लाल, भोले भांवरे, सुखराम, कोप भांवरें, चोखे लाल, गोपी भांवरें,पल्टू, राजेंद्र, धनीराम, तोताराम, चुन्नेभांवरे, कुंवरमन, निरंजन भांवरे, एवं समस्त ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा।