मंडला

धर्म नगरी कछारी में 15 दिवसीय श्री राम कीर्तन के समापन पर विशाल भंडारा

Scn news india

ओमकार पटेल तहसील ब्यूरो 

बिछिया क्षेत्र के अंतर्गत धर्म नगरी कछारी में हुआ 15 दिवसीय श्री राम कीर्तन का समापन एवं श्री राम दरबार प्रतिमा की स्थापना कर विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया इस तारतम्य में राम दरबार प्रतिमा दानदाता श्री छोटो पटेल मांद, कछारी से रूपराम भांवरे, डुमारू लाल, रामप्रसाद, केदार प्रसाद, रातू लाल, भोले भांवरे, सुखराम, कोप भांवरें, चोखे लाल, गोपी भांवरें,पल्टू, राजेंद्र, धनीराम, तोताराम, चुन्नेभांवरे, कुंवरमन, निरंजन भांवरे, एवं समस्त ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा।