दमोह

शादी समारोह में गाडी में पेट्रोल डालने के दौरान भड़की आग , दर्जनों झुलसे

Scn news india

रविकांत बिदौल्या हटा 

हटा -विवाह समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहाँ गाडी में पेट्रोल डालने के दौरान आग भभक गई। जिसमे दर्जन भर से अधिक लोग चपेट में आ कर झुलस गए। जिन्हे दमोह जिला अस्पताल ले जाया  गया है।

प्राप्त जानकारिनुसार  शिकारपुरा पिपरिया शादी विवाह समारोह जारी था, उसी समय गाड़ी में पेट्रोल डालते समय आग भड़क गई , बताया जा रहा  है कि पास ही खाना बन रहा था। आग से झुलसे लोगो  को दमोह जिला अस्पताल लाया जा रहा है हालत गंभीर बताई जा रही है।