मां शीतला दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़
राजेश साबले ब्यूरो बैतूल
ग्राम खेड़ी सावली गढ़ की प्रतिष्ठित चमत्कारिक मां शीतला दरबार मैं सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही, चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन आज मां शीतला दरबार में ग्रामीण अपनी मन्नत पूरी होने पर शीतला दरबार में तेल चढ़ाते हैं। आज के दिन जिन भक्तों को माता की सवारी आती है वह भी इस दरबार में आकर गाढ़ा खींचते हैं और नीम पहनकर पूजा अर्चना कर मां से खुशहाली की कामना करते हैं मां का दरबार मेन रोड पर होने के कारण आवागमन सुचारू चलते रहे इसीलिए शीतला दरबार समिति ने बैरिकेट्स लगाकर आवागमन को सुचारू बनाए रखा। ग्राम के सभी मंदिरों में आज यही हाल रहा चाहे वह मरी माता मंदिर हो या राम मंदिर या शिव मंदिर और काली माता मंदिर में भी लोगों की भीड़ लगी रही।