scn news india

एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे- भाजपा पिछड़ी

Scn news india

मनोहर

देश में  बंगाल ,बिहार, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में हुए  एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आ गए हैं। बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर TMC के शत्रुघ्न सिन्हा, जबकि बालीगंज विधानसभा सीट पर TMC के ही बाबुल सुप्रियो ने बड़ी जीत हासिल की है। उधर, बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर राजद के अमर पासवान विजयी हुए हैं।

इसी तरह महाराष्ट्र के कोल्हापुर नॉर्थ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जयश्री जाधव ‌ने BJP के सत्यजीत कदम को करीब 19,000 वोटों से करारी शिकस्त दी। तो छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा भारी मतो से विजयी रही ।