श्रीहनुमान जयंती मनाने मंदिरों में तैयारिया जोरो पर
संवाददाता सुनील यादव
कटनी। राम भक्त हनुमान के प्रकटोत्सव को लेकर सभी मंदिरों में तैयारियां की जा रही है रामभक्तों में भारी खुशी है कोविड के कारण बीते दो वर्ष में कोविड की गाइड लाइन के चलते कोई आयोजन नही होने हो रहे थे जिससे भक्तों में बड़ी निराशा थी पर इस वर्ष हर पर्व में लोगों में भारी खुशी उत्साह नजर आ रहा है। शहर के पुराने न्यायालय भवन में स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर भगवान का अभिषेक के बाद विधि विधान से पूजा पाठ किया जाएगा जिसके बाद भंडारे का आयोजन होगा।