बैतूल

हनुमान जन्मोत्सव – दद्दा दरबार के लिए निकलेगी निशान पदयात्रा

Scn news india

*विपुल राठौर

बैतूल जिले की हनुमान नगरी केरपानी के लिए श्री राम के अनन्य भक्तो द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर पदयात्रा दिनांक 16 अप्रैल 2022 को प्रात: 7 बजे मां दुर्गा मंदिर प्रांगण ग्राम झल्लार से प्रारंभ होकर दादा के दरबार केरपानी तक डीजे की धुन से निकलेगी तथा लगभग 10 किमी पैदल चलकर हनुमान मंदिर केरपानी में निशान चढ़ाया जाएगा। पदयात्रा में 5 निशान सहित 50 से अधिक लोग शामिल होगे।बता दे की विगत वर्षो से हनुमान जन्मोत्सव पर पदयात्रा का सिलसिला चलाते आ रहा है। श्रद्धालुओं से अपील है अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करे।