भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव को लेकर युवा वर्ग की बैठक ,उत्साह से तैयारियां प्रारम्भ

Scn news india

रविकांत बिदोल्या
हटा(दमोह)

हटा—भगवान परशुराम जी प्राकट्योत्सव आयोजन को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज हटा की बैठक आज ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित की गई,दीप प्रज्ववलन,भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम की शुरुआत हुई बैठक की आज के कार्यक्रम के की अध्यक्षता भगवान परशुराम द्वारा की गई जिसके बाद आगामी कार्यक्रम की योजनाएं बनाकर युवाओ से चर्चा कर सभी के युवाओ के सुझाव लिए गए भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव के 2 वर्ष बाद हो रहे कार्यक्रम को लेकर सभी विप्र बंधुओ मे बृहद उत्साह देखने मिल रहा है संबोधन में सर्वब्राह्मण समाज अध्यक्ष ने कहा कि सभी युवाओ को एक साथ आगामी कार्यक्रम में मिलकर छोटे सरकार के निर्देशन में कार्य करना है और बिप्र समाज के प्रत्येक घर जाकर विप्र बंधुओ को पीले चावल देकर आमंत्रण देना है बैठक में सर्वब्राह्मण समाज के युवाओ की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।