मंडला

शांति समिति की बैठक संपन्न -सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की समझाइश दी

Scn news india

योगेश चौरसिया मंडला 

मंडला -थाना बमनी अंतर्गत आज आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक रखी गई जिसमें नायब तहसीलदार अजेंद्र प्रजापति नगर पालिका सीएमओ मीना पटेल उपस्थित रहे अधिकारीगण की उपस्थिति में शांति समिति के सदस्यों को सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की समझाइश दी आप सी मेल मिलाप करते हुए त्यौहार मनाने की हिदायत दी बताया कि शासन प्रशासन के जो दिशा निर्देश हैं उसका अनिवार्य रूप से पालन करें ,