शुरू हुई फीचर फिल्म लव लपेटा की शूटिंग

बैतूल। जिले के रंगकर्मी अमित कसेरा एवं सुर्यदीप त्रिवेदी के निर्देशन में बन रही फीचर फिल्म लव लपेटा की शूटिंग नगर के विभिन्न स्थलों पर बुधवार को शुरू हुई। इस फिल्म में जिले के कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। फिल्म की कहानी पॉलीटिकल ड्रामा है, जिसमें प्रेम का तड़का है। बैतूलवुड प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फ़ीचर फिल्म को आल इंडिया रिलीज़ के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। निर्माण संस्था का उद्देश्य जिले की प्रतिभाओं को मंच देना है। फिल्म में चुनाव के दौरान प्रेम और पॉलीटिकल के लपेटे में कॉमेडी के किस्से रचे गये है। फिल्म की कास्टिंग में लोकल के सितारे नजर आएगे। इनमें से अधिकांश कलाकार रंगमंच से जुड़े हुए है। उल्लेखनीय है कि आधुनिक दौर में जब हर प्लेटफॉर्म पर दर्शक मौजूद है तब रंगकर्मी का प्रयास नई प्रतिभाओं की प्रगति का सोपान साबित होगा।
