ब्राम्हण कुल शिरोमणि सर्वहारा समाज द्वारा निकला श्रीराम शोभा यात्रा के भव्य चल समारोह
दिवाकर पांडे तहसील ब्यूरो
सतना-विशाल श्रीराम शोभा यात्रा के संयोजक ब्राम्हण कुल शिरोमणि सर्वहारा समाज के जनसेवी हिन्दुत्व के प्रखर योद्धा जिनके नेतृत्व में श्रीराम शोभा यात्रा के चलसमारोह में समस्त बुद्धिष्ट हिन्दुओं का समागम हुआ , महामाई शक्ति स्वरूप मातृशक्ति का आवाहन भी हुआ और मातृशक्तियों के द्वारा हिन्दुत्व के जय श्रीराम नारों के शक्ति प्रदर्शन शस्त्र प्रर्दशन बड़े जोरों से हुआ।