कटनी

चलते चलते ट्रक में लगी आग बीच सड़क पर धू-धू कर जला ट्रक

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

चलते चलते ट्रक में लगी आग बीच सड़क पर धू-धू कर जला ट्रक
– ट्रक में आग के वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
कटनी जबलपुर फोरलेन नेशनल हाइवे पर मंगलवार की देर शाम एक ट्रक में भीषण आग लग गई । गनीमत रही कि चलते ट्रक में आग लग जाने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ,  ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लिया और बीच सड़क पर ट्रक को रोककर क्लीनर सहित गाड़ी से उतर गए । सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया । हालांकि तब तक ट्रक जलकर पूरी तरह खाक हो चुका था ।

 

बताया जा रहा है कि हादसा कटनी जिले के स्लीमनाबाद के पास हुआ । अंग्रेजी खपरा लोड ट्रक जबलपुर से कटनी की ओर आ रहा था । अचानक ट्रक में आग लग जाने से ट्रक धू-धू कर जलने लगा और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया , जिसकी लपटें वह धुँआ दूर तक दिखाई दे रहा था । हादसे के वक्त राहगीरों ने ट्रक में लगी आग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।