बैतूल

अक्षरा स्वस्ति के नाम से पहचाना जाएगा मिश्रा निवास

Scn news india

अल्केश साहू
बेटी बचाओ के साथ पर्यावरण बचाओ का संदेश
बेतूल, चैत्र नवरात्रि के नवमी पर लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची विकासनगर कालापाठा अधिकारी कॉलोनी पहुंची जहां पिता श्री प्रभात मिश्राजी माता श्रीमती मधुरिमा मिश्रा जी की बेटी अक्षरा स्वस्ति के नाम की नेम प्लेट बेटियों का पूजन कर लगाई गई इस अवसर पर
बृजेश झा नानाजी शोभना झा नानी ने इस पहल की प्रशंसा की और कहां बेटियों के सम्मान की बहुत अच्छी सोच है लाडो फाउंडेशन टीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ पर्यावरण बचाओ का संदेश भी नेम प्लेट के माध्यम से दे रही है इस मौके पर लाडो फाउंडेशन के संस्थापक अनिल नारायण यादव एवं सदस्य प्रकाश गारवे भी मौजूद रहे।