भोपाल -कोलार इलाके में अज्ञात ने लगाई दर्जनों मोटर बाईक में आग, लोगो ने किया चक्का जाम
भोपाल- देर रात कोलार क्षेत्र में अज्ञात बदमाश द्वारा 10 से 12 बाइकों में आग लगा कर जलाने की घटना सामने आई है ,जिसके बाद सुबह लोगों ने आक्रोश जताये हुए कोलार तिराहे पर चक्का जाम कर दिया। कालोनी के लोगो का कहना है की रात किसी अज्ञात ने मोटरबाइक जलाई है। इसके पहले भी कालोनी के कई घरों में चोरी की वारदात हो चुकी है। लेकिन पुलिस कारवाही नहीं करती। आक्रोशित लोग पुलिस की गस्त और क्षेत्र में पुलिस चौकी की मांग पर अड़े हुए है।