अपराधों में लिप्त बदमाश के मकान पर चला बुलडोजर
संवाददाता सुनील यादव कटनी
कटनी ॥ गुंडा-बदमाश और माफिया के खिलाफ जिला व पुलिस प्रशासन ने तीखे तेवर अपनाए हैं। शनिवार को एक ऐसे अपराधी के मकान पर बुलडोजर चलाया गया, जिस पर IPC की विभिन्न धाराएं 386,506,294,323,307 आबकारी एक्ट की 34 A,36 के तहत अपराध कायम था अपराधी के कब्जे से सरकारी जमीन को भी मुक्त कराया गया। अब जिला व पुलिस प्रशासन ऐसे ही बदमाशों की सूची तैयार करने में जुटा है, जिनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जाएगा। दरअसल, मुख्यमंत्री ने गुंडा-बदमाश और माफिया पर सख्ती से पेश आने के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में जिला व पुलिस प्रशासन ने आरोपी अशोक यादव पिता रोहताश यादव निवासी अमीरगंज तहसील कटनी नगर जिला कटनी के विरुद्ध कार्यवाई की है , जिसके विरुद्ध 10 अपराध IPC और आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं में थाना माधवनगर में पंजीबद्ध थे ,का शासकीय नजूल भूमि में बना अवैध मकान जिसमे अवैध रूप से शराब बिक्री का कार्य भी होता था को राजस्व,नजूल,नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते,तथा थाना माधवनगर के पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण कर बनाए अवैध मकान को जमींदोज कर दिया गया! आरोपी अशोक यादव के विरुद्ध IPC की विभिन्न धाराएं 386, 506, 294, 323, 307 आबकारी एक्ट की 34 A,36 के तहत अपराध कायम था ।
Sdm katni प्रिया चंद्रावत