झल्लार – काली मंदिर में हुआ हवन साथ ही कन्या भोजन
विपुल राठौर/ब्लॉक ब्यूरो
ग्राम झल्लार में अमरही में स्थित मां काली मंदिर में चैत्र नवरात्र की अष्टमी के पावन अवसर पर हवन पूजन /आरती कर नवरात्र का समापन किया गया। बता दे की ग्राम झल्लार में पिछले 8 दिनों से लगातार भक्तो का आना जाना,पूजा अर्चना लगा रहा। साथ ही आज महाष्टमी के अवसर पर हवन के पश्चात कन्या भोजन कराया गया। तथा भक्तो का आना जाना लगा है। मां काली मंदिर समिति का विशेष योगदान रहा।