ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर की 4 दिवसीय पदयात्रा का माँ पीताम्बरा के दर्शन और पूजा अर्चना के साथ समापन
मनोहर
ग्वालियर – जनहिताय उद्देश्यों के क्रियान्वयन हेतु ग्वालियर पदयात्रा कोटेश्वर महादेव महाराज के दर्शन-अभिषेक कर दतिया माँ पीताम्बरा के लिए निकले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर की 4 दिवसीय पदयात्रा का माँ पीताम्बरा के दर्शन और पूजा अर्चना के साथ समापन हुआ।
बता दे कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर जी क्षेत्र एवं प्रदेश के समस्त जनता की सुख, समृद्धि एवं जन कल्याण की कामना को ले कर 4 दिवसीय पदयात्रा 4 अप्रेल से ग्वालियर प्रारम्भ हुई थी। इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर ने अपने हर पड़ाव पर जन समस्या निवारण हेतू लोगों से मुलाक़ात की और उनकी समस्याओ का तत्काल निराकरण किया।
यात्रा में साथ चल रहे कार्यकर्ताओ के आलावा जगह जगह स्वागत करने वाली जनता का उन्होंने आभार व्यक्त किया है।