मंडला

मंडला पुलिस की भू माफियाओं पर कार्यवाही जारी

Scn news india

— जमींदोज किया गया भूमाफिया बोधी लाल साहू का कब्जे का अर्ध निर्मित मकान व सामान…..

— भू माफिया पर 3 वर्ष पूर्व भी नायब तहसीलदार अंजनिया एवं पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही कर कब्जा हटाया गया था….
घटना का विवरण– ग्राम अहमदपुर की महिला ने पुलिस चौकी अंजनिया में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गांव का गुंडा बदमाश प्रवृत्ति का बोधीलाल साहू पिता खंबेलाल उम्र करीब 40 साल उसकी पैतृक जमीन पर वर्ष 2018-19 में कब्जा कर लिया था, जिसका निराकरण राजस्व विभाग द्वारा किया जाकर राजस्व -पुलिस की सहायता से बोधीलाल साहू को बेदखल कर फरियादी को अपना कब्जा दिलाया गया था, लेकिन उसके बाद से बोधीलाल साहू उसी जमीन पर कब्जा करने की फिराक में रहता था जिसने कुछ दिनों पहले उसी जमीन पर मलवा, मुरम, गिट्टी आदि डालकर गुंडागर्दी करके अवैध रूप से मकान बनाने लगा था फरियादी द्वारा मना करने पर उसे मां-बहन की गंदी -गंदी गालियां देकर जमीन पर कदम रखने पर जान से मारने की धमकी दी गई, गांव के कमजोर व लाचार लोगों की जमीनों पर कब्जा करने की नियत रखता है, रिपोर्ट पर अपराध धारा 447, 294, 506 ipc कायम किया गया.
कार्यवाही–
पुलिस अधीक्षक मंडला श्री यशपाल सिंह राजपूत द्वारा भू माफिया, गुंडा बदमाशों पर एवं ऐसे बदमाशों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जो कमजोर वर्ग, असहाय एवं वृद्धजनों की भूमियों को टारगेट करके उनका शोषण करते हैं या करने की फिराक में रहते हैं, घटना की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी नैनपुर सुश्री आकांक्षा चतुर्वेदी, थाना प्रभारी बमहनी श्री नीलेश दोहरे को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिनके कुशल मार्गदर्शन में उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत चौकी प्रभारी अंजनिया एवं उनकी टीम तथा राजस्व विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर आरोपी द्वारा जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को एवं निर्मित भाग को गिराकर, मिटाकर जमींदोज किया जाकर कब्जा मुक्त कराया गया, उक्त कार्यवाही से फरियादी एवं गांव के लोगों द्वारा पुलिस -प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया है, क्षेत्र में अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध जानकारी एकत्र की जाकर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है, थाना प्रभारी बम्हनी एवं चौकी प्रभारी अंजनिया द्वारा क्षेत्र के आम जनों से अपील की गई है कि ऐसे गुंडा बदमाशों एवं भू माफियाओं की जानकारी उपलब्ध कराएं जिनके द्वारा किसी व्यक्ति विशेष की संपत्ति पर या शासकीय संपत्ति पर अवैध कब्जा किया गया हो या किया जा रहा हो.

आपराधिक रिकॉर्ड– आरोपी पर थाना में पूर्व से 1.अपराध क्रमांक 204/ 2000 धारा 429 आईपीसी,
2. 276/2001 धारा 341 294 506 323 324 34 आईपीसी 3. 42/2001 धारा 34 आबकारी एक्ट के अपराध कायम है,
4. 8 बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाहीयों के तहत धारा 107, 116(3), 110, 41(2), 109 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की जा चुकी हैं.